दुर्ग के बाद अब राजधानी में धर्मांतरण को लेकर बवाल… कुकुरबेड़ा के मकान को प्रार्थना के बाद घेरा… मारपीट भी होने के आरोप, प्रार्थना वाले 3 हिरासत में

दुर्ग में धर्मांतरण के बाद दो नन की गिरफ्तारी और जमानत के बावजूद विवाद चल ही रहा है कि रविवार को राजधानी रायपुर के कुकुरबेड़ा में इसी तरह का विवाद हो गया। रविशंकर यूनिवर्सिटी के पीछे कुकुरबेड़ा बस्ती में दोपहर में बवाल के बाद बजरंग दल समेत कुछ संगठन पहुंचे और एक मकान का घेराव कर दिया गया। इस दौरान मकान में रहनेवाले दो-तीन लोगों से मारपीट का आरोप भी है। हंगामा इतना ज्यादा हुआ कि मौके पर तीन थानों की फोर्स भेजनी पड़ी। घेराव करनेवालों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा में पैसों का लालच देकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। बवाल के बाद एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एएसपी डीएस पोर्ते ने मीडिया से कहा कि दोनों पक्षों के बयान चल रहे हैं। घर्मांतरण तथा मारपीट के आरोपों की जांच की जा रही है। इस मामले में बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने मौके पर मीडिया से कहा कि इस मामले में हमारी तरफ से सिर्फ एफआईआर की मांग की गई, हमारे द्वारा किसी के कोई मारपीट नहीं की गई है।
इस मामले में विवाद की शुरुआत स्थानीय लोगों से हुई, क्योंकि वे प्रार्थना सभा का विरोध कर रहे थे और आरोप लगा रहे थे कि कई लोगों का ब्रेनवाश लालच देकर किया गया। मोहल्ले वालों में से किसी ने कुछ संगठनों को सूचना दी और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान मकान को घेरकर तीन लोगों को बाहर निकाला गया, जिन पर धर्मांतरण का आरोप लगा है। बजरंग दल का कहना है कि हमने भीड़ को कई बार रोका, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने आरोपियों से मारपीट कर दी। इस मामले में फिलहाल किसी पक्ष की एफआईआर नहीं होने की सूचना है।