हादसे में बच्चे की मौत के बाद ट्रकों के लिए बैन की सांकरा सर्विस रोड… फैक्ट्रियों के ट्रक हाईवे से सिलतरा जाएंगे, बनाई एप्रोच रोड

बिलासपुर नेशनल हाईवे से सिलतरा जाने के लिए सांकरा सर्विस रोड में घुसे हाईवा ने दो दिन पहले, मंगलवार को साइकिल सवार बच्चे को रौंद डाला। बच्चे ने मौके पर दम तोड़ दिया, जिससे सांकरा और आसपास गुस्सा फ़ैल गया। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने लोगों से बातचीत के बाद सांकरा सर्विस रोड को भारी वाहनों के लिए बैन कर दिया है। एसएसपी के निर्देश पर एनएच के प्रोजेक्ट अफसर राममूर्ति और एएसपी ट्रैफिक डॉ शुक्ला समेत अफसर गुरुवार को टाटीबंध -सिलतरा बायपास से धनेली-सांकरा अंडरब्रिज में पहुंचे। भारी वाहनों को बंद करने के लिए सर्विस रोड से सिलतरा और आसपास की फैक्ट्रियों तक जाने वाले भारी वाहनों को रोकने के लिए सीमेंट का ब्लाकर लगाकर बंद किया गया एवं किनारे गड्ढा किया गया, ताकि गाड़ियाँ किनारे से न निकल पाए। मालवाहक वाहनों के फैक्ट्रियों में जाने के लिए सांकरा के आगे तालाब के पास एप्रोच रोड बनाई गई है। सर्विस रोड का चैड़ीकरण करने व सर्विस रोड को धरसींवा तक बढ़ाने एवं अंडरब्रिज बनाने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।