चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से मिलने दिल्ली से आए कांग्रेस प्रभारी पायलट… जेल में मुलाकात के बाद कुछ देर राजीव भवन में रुके, फिर वापस लौटे

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शराब स्कैम में गिरफ्तारी का मामला कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन गया है। पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे और नेताओं के साथ सीधे जेल जाकर चैतन्य तथा विधायक कवासी लखमा से मुलाकात की। दोनों से मिलने के बाद पायलट ने केंद्र की भाजपा सरकार और केंद्रीय एजेंसियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि ईडी पूरी तरह भाजपा का एजेंडा चला रही है। कुछ देर कांग्रेस भवन में बैठने के बाद पायलट दोपहर ढाई बजे नई दिल्ली रवाना हो गए।
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि ईडी ने बिना किसी नोटिस और समंस के चैतन्य को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिलकुल अनुचित है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ में हसदेव और तमनार में हजारों पेड़ काटे जाने का कांग्रेस ने विरोध किया, तो छापेमारी और गिरफ्तारियां शुरू कर दी गईं। जो लोग भाजपा के खिलाफ बोल रहे हैं, उनपर ईडी छापे मार रही है। विरोधियों की आवाज दबाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। पिछले 10 साल में किसी भाजपा नेता के यहां छापा नहीं मारा गया है। मीडिया से बातचीत के बाद पायलट तथा बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजीव भवन पहुंचे। पायलट वहां कुछ देर बैठे और नेताओं की चर्चा की। इसके बाद दिल्ली रवाना हो गए।