आज की खबर

कोरिया में मोतियाबिंद सर्जरी के बाद इंफेक्शन… रायपुर लाकर दो का आपरेशन, रोशनी लौटने का दावा… तीसरे की सर्जरी की नहीं पड़ी जरूरत

कोरिया जिले के सरकारी जिला अस्पताल में 15 जनवरी को हुए मोतियाबिंद आपरेशन के बाद चार मरीजों ने रोशनी जाने की शिकायत की है। इससे पूरे स्वास्थ्य अमले में हड़कम्प मचा हुआ है। इनमें से तीन मरीजों को बेहतर इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल रायपुर भेजा गया है। यहां जरूरत महसूस होने पर दो मरीजों की सर्जरी करनी पड़ी है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनकी सर्जरी वाली आंख की रोशनी लौटेगी या नहीं। डाक्टरों के मुताबिक एक की आंखों की रोशनी लौट रही है, उसके आपरेशन की जरूरत नहीं है।

कोरिया जिला अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी के अगले ही दिन कुछ मरीजों की आंखों में इंफेक्शन देखा गया था और रोशनी कम होने की शिकायत मरीज कर रहे थे। इस आधार पर वहां से 16 जनवरी को दो मरीजों को इंट्राविट्रियल इंजेक्शन देने के बाद रायपुर रेफर किया गया। दोनों 17 जनवरी को पहुंचे और दोनों की विट्रेक्टॉमी की गई है। सूत्रों के मुताबिक एक और मरीज को आंखों में इंफेक्शन के बाद 21 जनवरी यानी मंगलवार को अम्बेडकर अस्पताल लाया गया है। उसे इंजेक्शन दिया गया है और हालत स्थिर है। डाक्टरों के मुताबिक उसके आपरेशन की जरूरत नहीं है। डाक्टरों का दावा है कि तीनों मरीजों की सर्जरी के बाद रोशनी लौटने की संभावना है। तीनों की देखभाल की जा रही है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button