आज की खबर

सूदखोरों पर बुलडोजर के बाद अब कुर्की एक्शन… फरार तोमर ब्रदर्स की भाठागांव की प्रॉपर्टी कुर्क… तीन और संपत्ति पर कार्रवाई शुरू

सूदखोरों पर बुलडोज़र एक्शन के बाद अब प्रशासन ने संपत्ति कुर्क करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पहला बड़ा मामला सूदखोरी और लोगों को प्रताड़ित करने के आरोप में दो माह से फरार चल रहे करणी सेना के प्रदेश प्रमुख वीरेंद्र सिंह रूबी तोमर और उसके भाई रोहित तोमर से जुड़ा है। प्रशासन ने कोर्ट से आदेश लेकर तोमर ब्रदर्स की संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसडीएम तथा अफसरों ने आरोपियों के भाठागांव स्थित साईं विला मकान और जमीन को कुर्क किया है

प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि तोमर ब्रदर्स की कुर्क की गई यह पहली प्रॉपर्टी 3 हजार वर्गफीट है, जिसमे दोनों फरार भाइयों का आधा-आधा हिस्सा है। इसके अलावा राजधानी के आसपास स्थित तीन और जमीनों की कुर्की की कागजी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि सूदखोरी के आरोप में तोमर ब्रदर्स के ख़िलाफ़ अब तक लगभग एक दर्जन केस दर्ज हैं। वीरेंद्र-रोहित फ़रार हो गए जबकि महिलाओं समेत परिवार के सदस्यों को पुलिस अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button