आज की खबर

अंबिकापुर फ्लाइट ढाई माह बंद रहने के बाद सरकारी कोशिशों से फिर चालू… इधर, रायपुर से झारसुगड़ा होकर हैदराबाद फ्लाइट कुछ दिन पहले बंद

सरगुजा के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताई जा रही रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट लगभग ढाई माह बंद रहने के बाद ताकतवर सरकारी कोशिशों से फिर चालू हो गई है। फ्लाइट 20 अक्टूबर से शुरू हुई है और अभी हफ्ते में तीन उड़ानों का शिड्यूल है। पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से फ्लाइट आपरेट करनेवाली कंपनी फ्लाई बिग इसे मेंटेन नहीं कर पा रही थी, इसलिए सेवाएं चुपचाप बंद कर दी गई थीं। इधर, एक और खबर यह है कि रायपुर से झारसुगुड़ा होकर हैदराबाद को जोड़ने वाली फ्लाइट भी पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से बंद करनी पड़ी है। रायपुर से हैदराबाद जाने वाले पैसेंजर ज्यादा समय लगने की वजह से इसका उपयोग नहीं कर रहे थे। हालात ये हो गए थे कि कई-कई दिन एक पैसेंजर नहीं मिल पा रहा था।

फ्लाई बिग कंपनी ने दोबारा किन कारणों से फ्लाइट शुरू की, इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आफिशियल वर्जन नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक अंबिकापुर फ्लाइट के बंद हो जाने से सरकार उच्चस्तर पर चिंतित थी, क्योंकि एक तो इस फ्लाइट की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी और दूसरा, सरकार का सरगुजा को शेष छत्तीसगढ़ से हवाई सेवा से जोड़ने का प्रयास नाकाम होता नजर आ रहा था। अंबिकापुर फ्लाइट के दोबारा चालू होने की यही वजहें बताई गई हैं। दरअसल केंद्र सरकार की मदद लेकर छोटे-छोटे एयरपोर्ट और रन-वे को इस तरह डेवलप किया गया है, ताकि रेगुलर विमान वहां उतर सकें और प्रदेश के हर कोने के लोगों को एयर कनेक्टिविटी मिले। रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट के शुरू होने के बाद अंबिकापुर से कुछ और शहरों की एयर कनेक्टिविटी के बारे में भी सोचा जा रहा था। लेकिन अंबिकापुर फ्लाइट बंद होने की वजह से यह सारे प्लान धराशायी हो रहे थे। बता दें कि रायपुर में माना एयरपोर्ट से 10 माह पहले यानी 19 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे बिलासपुर होकर अंबिकापुर के लिए छोटे एटीआर ने उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट के लिए एटीआर से भी छोटा (तकरीबन 15 सीटर) विमान इस्तेमाल में लाया जा रहा था। यही विमान फिर वापस लौटा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button