प्रदेश कांग्रेस की बैठकों में अरसे बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर खरगे की मौजूदगी से जोश… संगठन विस्तार और सरकार पर प्रहार की रणनीति तैयार… प्रदेश में ब्लॉक कमेटियां बढ़ाने का फैसला

छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद एकाध ही मौक़ा ऐसा आया होगा, जब रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की बैठकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए। सोमवार को अध्यक्ष खरगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठकों में शामिल हुए। इन बैठकों में महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी थे। बैठक में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में संगठन का विस्तार और प्रदेश सरकार पर प्रहार तेज करने का फैसला लिया गया है। संगठन विस्तार के तहत कांग्रेस अपनी ब्लॉक कमेटियों की संख्या बढ़ाने जा रही है। यही नहीं, बस्तर-सरगुजा में पेड़ कटाई कर उद्योगपतियों को ज़मीन देने के कथित प्रयास, किसानों के लिए खाद संकट, स्कूलों में किताबों का संकट और जाँच एजेंसियों द्वारा कांग्रेसियों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में बड़े आंदोलन छेड़ने की रूपरेखा भी बनाई गई। अध्यक्ष खरगे ने कहा कि सभी फैसले प्रदेश संगठन की अगले चार माह की गतिविधियों का हिस्सा होना चाहिए। यही नहीं, पार्टी 30 सितंबर तक संगठन विस्तार पर भी काम पूरा कर लेगी।
इन बैठकों में बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहमद अकबर, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवादल प्रमुख अरूण ताम्रकार तथा प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला उपस्थित थे।