जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद… 24 सीटें पर अब तक 42 फीसदी वोट… जम्मू में अच्छी पोलिंग पर घाटी में धीमी

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाने के बाद भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच 18 सितंबर यानी बुधवार को पहले चरण की 24 सीटों के लिए सुबह से मतदान शुरू हो गया है। दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी मतदान की सूचना है। जम्मू की सीटों पर अच्छी पोलिंग हो रही है। मतदान कश्मीर की सीटों पर भी हो रहा है, लेकिन रफ्तार धीमी है। इस चरण में 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जम्मू की इंदरवाल सीट पर भारी मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक वहां सुबह 11 बजे तक 41 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। अच्छे मतदान वाली दूसरी सीट भी जम्मू की दादा-वेस्ट है, जहां सुबह 11 बजे तक 35 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ चुके थे। सुबह 11 बजे तक घाटी की कई सीटों पर मतदान का प्रतिशत 20 से भी कम था।
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है, जिसमें यह पहला चरण है। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए छत्तीसगढ़ से भी आईपीएस प्रशांत अग्रवाल समेत कई अफसर भेजे गए हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर की 90 सीटों में से 67 घाटी यानी कश्मीर में और 43 जम्मू में हैं। सभी सीटों में से 9 सीटें अनुसूचित जनजाति और 7 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव तीन चरणों में इसलिए रखा गया है, क्योंकि भारी फोर्स की जरूरत है, जिसे एक साथ 90 सीटों पर नहीं लगाया जा सकता। जम्मू कश्मीर में भाजपा, कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के साथ-साथ अन्य स्थानीय दलों ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।