आज की खबर
वायरल वीडियो-चैट के बाद GPM के एडिशनल एसपी सस्पेंड… स्पा से वसूली का आरोप, गृहमंत्री के निर्देश पर एक्शन
छत्तीसगढ़ में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के
एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को आज 21 जनवरी को सस्पेंड कर दिया गया। एएसपी जायसवाल पर बिलासपुर में तैनाती के दौरान एक स्पा सेंटर संचालक से कथित वसूली और डराने-धमकाने का आरोप है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए। गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
दरअसल बिलासपुर के स्पा संचालक ने एक वीडियो और व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट सार्वजनिक किए थे, जिसमें कथित तौर पर एएसपी द्वारा रेड मारने की धमकी और पैसों की लेनदेन की बात सामने आई थी। तब एएसपी जायसवाल बिलासपुर में पदस्थ थे। वैसे निलंबन से पहले ही बिलासपुर आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने इस मामले की जांच के आदेश एसएसपी को दिए थे, जिसमें 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई थी। राजेंद्र जायसवाल वर्तमान में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एएसपी के पद पर कार्यरत थे।



