आज की खबर

मंदिरहसौद में हादसा, एमडी-एमबीबीएस कर रहे दो मेडिकल छात्रों की मौके पर मौत

कारों की टक्कर में 4 मेडिकल छात्र घायल भी, सभी रिम्स के स्टूडेंट्स

मंदिरहसौद में जिंदल चौक के पास बुधवार को सुबह करीब 9 बजे दो कारों की जोरदार टक्कर में दो मेडिकल छात्रों की मृत्यु हो गई है। पुलिस केे मुताबिक एक क्रेटा और एक छोटी कार सामने से टकराई हैं। दोनों ही कारों में रिम्स में पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र ही थे। हादसे में एमडी कर रहे गुजरात निवासी इस्मित पटेल और एमबीबीएस फाइनल इयर के कोटा-राजस्थान निवासी रिषभ प्रसाद की मृत्यु हो गई। चार मेडिकल छात्र घायल हुए हैं, जिनमें एमडी कर रहे डा. शशांक, एमबीबीएस के जियांशु क्रेटा पर थे। वहीं, मारुति कार में डा. पल्लव राय और डा. पवन कुमार राठी भी थे। दोनों ही एमडी के छात्र बताए गए हैं।

हादसे में मारुति कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में जितने भी मेडिकल छात्र थे, उनमें से घायल भी पुलिस को कुछ बता नहीं पा रहे हैं। टक्कर से मारुति कार पलट गई थी। घायलों को आसपास के लोगों ने ही गाड़ियों से निकाला और पुलिस को खबर दी। थाना ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए हादसे के तुरंत बाद मंदिरहसौद पुलिस पहुंच गई थी। एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि मृतकों और घायलों के बारे में और जानकारी ली जा रही है।

ब्लाइंड टर्न, डंपरों से अक्सर होते हैं हादसे

हादसा मंदिरहसौद में जिंदल चौक के पास हुआ। लोगों ने बताया कि यहां अंधा मोड़ है, जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। इस मोड़ पर सबसे ज्यादा खतरा डंपरों की वजह से हुआ है, जो दिनभर रफ्तार से आते-जाते रहते हैं। लोगों ने बताया कि दो दिन पहले भी एमबीबीएस कर रहे मेडिकल छात्र को डंपर ने टक्कर मारी थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button