आज की खबर

कबीनगर इलाके से आधा करोड़ से ज्यादा की हेरोइन जब्त… दो युवतियों समेत छह लोगों का गिरोह फूटा… वीडियो-लोकेशन शेयरिंग से करता था सप्लाई

राजधानी में 10 दिन पहले एक करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरोइन पकड़ने के बाद क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को एक और हेरोइन स्मगलिंग गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो युवतियां भी हैं। इनसे 273 ग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई है, जिसका बाजार मूल्य आधा करोड़ रुपए से ज्यादा (57 लाख रुपए) बताया गया है। यह गैंग वीडियो काल और लोकेशन शेयरिंग के जरिए हेरोइन सप्लाई कर रहा था, और उसी में फंसा। हेरोइन का मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू बताया गया है। वह हीरापुर में मोर गार्डन के पास एचआईजी बंगले में रह रहा था। उसके साथ विजय मोटवानी उर्फ अमन, भूषण शर्मा, नितिन पटेल, जग्गू की पत्नी जसप्रीत और दिव्या पकड़ी गई हैं। सभी कबीरनगर के हैं। गिरोह के पहले सदस्य को हीरापुर में वेदांत वाटिका के पास हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद एक-एक कर छापे मारे गए और सभी पकड़े गए। सरगना जग्गू मूलतः पंजाब का रहनेवाला बताया गया है और हेरोइन वहीं से सप्लाई हो रही थी।
दरअसल पुलिस को एक दिन पहले पुख्ता सूचना मिली थी कि वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति हेरोइन बेच रहा है। क्राइम ब्रांच ने निगरानी के बाद वहां से जग्गू को पकड़ा, तो उसके पास से हेरोइन निकल गई। जग्गू ने पूछताछ में बताया कि पंजाब का एक तस्कर उसे माल खपाने के लिए दे रहा था। इसे वह विजय मोटवानी और भूषण शर्मा के जरिए बिकवाता था। जग्गू के बाद विजय मोटवानी से पूछताछ की गई, तब पूरे गैंग का पता चला। इसके बाद स्पेशल टीम ने जरवाय तालाब के पास स्थित मकान तथा आरडीए कॉलोनी में एक साथ छापेमारी की और बाकी सदस्यों को पकड़ लिया। दो मकानों की तलाशी में पौने 3 सौ ग्राम हेरोइन मिल गई। कार्रवाई करनेवाली टीम में क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर परेश कुमार पाण्डेय, कबीर नगर टीआई सुनील दास, क्राइम ब्रांच से ही एसआई सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, एएसआई अतुलेश राय, मंगलेश्वर सिंह परिहार तथा गुरूदयाल सिंह, पुष्पराज सिंह परिहार, प्रमोद वर्ठी, महेन्द्र राजपूत, चिंतामणी साहू, सुरेश देशमुख, बसंती मौर्य, मुनीर रजा, बोधेन मिश्रा, विकास क्षत्री, राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, विक्रम वर्मा, प्रशांत शुक्ला, नितेश सिंह, अमित वर्मा, लालेश नायक, टेकसिंह मोहले, मनीष पटेल, अभिषेक सिंह तोमर शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button