राजधानी में नए और टैक्स से बचे मकानों का बड़ा सर्वे… हर वार्ड में इसी हफ़्ते से छिड़ेगी मुहिम, तुरंत लगाया जाएगा संपत्ति कर

राजधानी रायपुर में ऐसे सैकड़ों मकान मालिकों के लिए अहम खबर है, जिनके मकान नई हैं या जो किन्हीं कारणों से अब तक प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने से बचे हुए हैं। नगर निगम ऐसे सभी मकानों को टैक्स के दायरे में लाने के लिए बड़ा सर्वे शुरू करने जा रहा है। सर्वे इसी हफ़्ते से शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस सर्वे से सैकड़ों मकान संपत्ति कर के दायरे में लाए जाएंगे, जो अब तक टैक्स से बचे हुए हैं।
निगम कमिश्नर बिश्वदीप ने अपर कमिश्नर यूएस अग्रवाल तथा अफसरों की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला किया है। बैठक में निगम के सभी राजस्व अफसरों को संपत्ति कर के संबंध में फिर से सर्वे करने तथा ऐसे मकानों की तलाश तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए, जो टैक्स नहीं पटा रहे हैं। अनुमान है कि पिछले तीन चार साल में बने तथा इस समय निर्माणाधीन अधिकांश मकान यथोचित संपत्ति कर के दायरे में नहीं हैं। निगम कमिश्नर ने राजधानी के प्रॉपर्टी मालिक नागरिकों से गैर मूल्यांकित सम्पतियों के सर्वे के कार्य में निगम के राजस्व विभाग के अमले को सभी आवश्यक दस्तावेज देकर सहयोग करने और कार्यवाही की परेशानी से बचने अपना देय सम्पतिकर समय पर नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग को अदा करने की अपील की है।