आज की खबर

कोरियन कंपनी UNECORAIL को छत्तीसगढ़ में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बुलावा… ग्रीन एनर्जी के लिए सीएम साय का MODERNTECH को भी प्रपोजल… सीएम-टीम की आज देर रात दिल्ली, कल रायपुर वापसी

तेज रफ्तार रेलवे नेटवर्क, मोनो-मेट्रो रेल सेक्टर में दक्षिण कोरिया में काम कर रही टाप कंपनी UNECORAIL को छत्तीसगढ़ में आकर काम करने का न्यौता दिया है। अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के अंतिम दिन सीएम विष्णुदेव साय ने ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी ModernTech Corp. को भी छत्तीसगढ़ में काम करने का प्रस्ताव दिया है। रेल नेटवर्क के मामले में कोरियन कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने के साथ-साथ रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में भी काम कर रही है। इसी तरह, ग्रीन मोबिलिटी के लिए कोरिया में माडर्नटेक भी बड़ा नाम है। माना जा रहा है कि दोनों कंपनियां छत्तीसगढ़ में किसी न किसी प्रोजेक्ट में साझेदारी के लिए आ सकती हैं। सीएम साय ने उम्मीद जताई कि दोनों कंपनियों से साझेदारी से छत्तीसगढ़ की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा और लॉजिस्टिक्स बैकबोन को नई गति मिलेगी।

ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी ModernTech Corp. को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित कर कंपनी को प्रदेश में अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है। छत्तीसगढ़ में ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना से न केवल स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को बल मिलेग। सीएम सय ने कहा कि राज्य में हरित तकनीकी कौशल का विकास होगा और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में सतत परिवहन नेटवर्क को गति मिलेगी। दोनों कंपनियों के साथ हुई चर्चा में चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन तथा सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित थे। सीएम ने ModernTech Corp. के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि “प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, ताकि निवेशक बिना किसी बाधा के अपने प्रोजेक्ट को शीघ्रता से क्रियान्वित कर सकें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button