रासुका (NSA) में छत्तीसगढ़ में गिरफ्तारियां शुरू.. अरसे बाद पहली कार्रवाई की दुर्ग पुलिस ने… पशु तस्कर को 3 माह के लिए भेजा जेल
छत्तीसगढ़ में संभवतः काफ़ी अरसे बाद किसी अपराधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका या NSA) लगाकर जेल भेजने की शुरुवात हुई है। दुर्ग पुलिस ने एक पशु तस्कर को रासुका लगाकर जेल भेज दिया है। रासुका का अपराधियों में ख़ौफ़ रहता है क्योकि जमानत नहीं होती। दुर्ग में एसएसपी विजय अग्रवाल की ओर से अपराधी पर रासुका की कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा गया था। कलेक्टर की मंज़ूरी मिलते ही आरोपी को दबोचकर जेल भिजवाया गया।
दुर्ग पुलिस ने बताया कि 10 वर्षों से गौ तस्करी मे लगातार लिप्त संगीत मधुकर उर्फ़ टेटे निवासी भिलाई-3 को कलेक्टर दुर्ग ने 3 माह के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धारा 3(2) के तहत 3 माह के लिए निरुद्ध करने का आदेश पारित किया है। संगीत मधुकर के खिलाफ 18 अपराधिक मामले हैं तथा ज्यादातर मामले मारपीट और पशु तस्करी से संबंधित हैं। उसके खिलाफ जुलाई 2025 में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने के लिए एसएसपी दुर्ग की ओर से प्रतिवेदन भेजा गया था। कलेक्टर की ओर से आरोपी पर रासुका लगाने की मंज़ूरी मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने संगीत मधुकर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करवा दिया है।



