बिहार में सियासी पारे ने फोड़ा थर्मामीटर… कांग्रेस-राजद के मंच से पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी… सीएम साय और भाजपा ने जताई गहरी नाराजगी
बिहार के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीति बुरी तरह गरमाने लगी है। गुरुवार को बिहार में एक वीडियो वायरल हुआ है, जो कथित तौर पर कांग्रेस-राजद के मंच का है। वीडियो में किसी मंझौले नेता का भाषण है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की बात आ रही है। इस वीडियो की कोई भी नेशनल मीडिया पुष्टि नहीं कर रहा है। द स्तम्भ भी इसकी पुष्टि नहीं करता। इस कथित वीडियो से भाजपा में तूफान खड़ा हो गया है और पार्टी अब कांग्रेस तथा राजद पर हमलावर है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं का कहना है कि यह राजनीति का सबसे निचला स्तर है और अपमान, नफरत और अश्लीलता” की सारी सीमाएं पार कर दी गई है। बीजेपी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से पीएम मोदी की स्वर्गीय माता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कथित अभद्र टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से पीएम मोदी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर आघात नहीं है, बल्कि पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट है। सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। एक साधारण परिवार से निकलकर, माँ के संघर्षों और संस्कारों से गढ़ा पुत्र आज राष्ट्र सेवा में पूरी निष्ठा से समर्पित है। विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री का अपमान वास्तव में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान है। सीएम साय ने कहा कि बिहार की जनता निश्चित ही इस तरह की ओछी और नकारात्मक राजनीति को नकारेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी।



