आज की खबर

नशे पर वार : रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद में 250 जगह सुबह 4 बजे एक साथ छापे… पौने 3 सौ गिरफ्तार, हेरोइन-गांजा जब्त… आपरेशन निश्चय में 1800 पुलिसवाले, 143 टीमें

छत्तीसगढ़ में सूखे नशे के फैलाव को रोकने के लिए आईजी अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद पुलिस ने गुरुवार को तड़के 4 बजे सभी जिलों में एक साथ 250 जगह छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। इसे आपरेशन निश्चय का नाम दिया गया है। पांचों जिलों में 1800 पुलिस अफसर-जवानों की 143 से ज्यादा टीमों ने छापे मारकर करीब पौने 3 सौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन छापों में हेरोइन और गांजे से लेकर शराब तक का बड़ा लाट पकड़ा गया है। छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ यह पहला ज्वाइंट आपरेशन है। आईजी अमरेश के मुताबिक आपरेशन निश्चय अपराधियों और तस्करों को ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के लिए शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटरस्टेट ड्रग्स स्मगलिंग नेटवर्क को ध्वस्त करना है। इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी। सबसे ज्यादा 70 छापे रायपुर जिले में मारे गए हैं और काफी कामयाब रहे हैं।
रेज पुलिस के मुताबिक पांचों जिलों में सभी टीमों ने सुबह 4 बजे एक साथ 250 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की और ज्यादातर छापे कामयाब हुए। छापेमारी में NDPS, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 140 लोगों के पास नशे की कम मात्रा मिली, इसलिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजाजा रहा है। छापे में बरसों से फरार 31 वारंटी भी मिल गए। छापेमारी में NDPS एक्ट के तहत 34 किलो गांजा, 13.06 ग्राम हेरोइन, 842 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 नाइट्रो टेबलेट, 90 इंजेक्शन पकड़े गए हैं। इसी तरह, आबकारी एक्ट के तहत 740 लीटर से ज्यादा देशी और महुआ शराब जब्त की गई। जांच के दौरान 10 लोगों के पास से हथियार मिल गए, इसलिए आर्म्स एक्ट लगाया गया। इस दौरान 31 लोग नशे में मिले, जिनकी परेड करवाकर नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई है।

ऑपरेशन “NISCHAY” का फुल फार्म
“N.I.S.C.H.A.Y – Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society”
अर्थात नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच व दमनात्मक कार्यवाही, अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण व रोकथाम, पुलिस की निर्णायक कार्रवाई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button