आज की खबर

एलजी, सैमसंग, हुंडई जैसे ब्रांड देश के हर घर का हिस्सा… कोरियाई कंपनियों को छत्तीसगढ़ आना चाहिए- सीएम साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को साउथ  कोरिया की राजधानी सियोल में वहां के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन और निवेशकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोरियाई ब्रांड एलजी, सैमसंग, हुंडई जैसे ब्रांड भारत के घरों का हिस्सा हैं, गांव-गांव तक इनकी पहुंच है। इन्हें छत्तीसगढ़ में उत्पादन करना चाहिए क्योंकि यहां भरपूर पानी, ऊर्जा, लोहा-स्टील तथा रायपुर से बेहतरीन कनेक्टिविटी भी  है। दक्षिण कोरियाई निवेशकों के लिए इतने संसाधन नए अवसर पैदा करते हैं, इसलिए कोरियन कंपनियों को छत्तीसगढ़ में निवेश करके उत्पादन शुरू करना चाहिए।

सीएम साय की साउथ कोरिया के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित थे। सीएम साय ने कोरियाई निवेशकों को छत्तीसगढ़ में संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी प्रो-एक्टिव एवं विकासोन्मुख औद्योगिक नीति 2024–30, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और प्रशिक्षित जनशक्ति के बल पर वैश्विक निवेश और औद्योगिक सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है। छत्तीसगढ़ सरकार सिंगल-विंडो क्लीयरेंस, व्यवसाय सुगमता और उद्योग-अनुकूल नीतियों से प्रत्येक निवेशक को हर स्तर पर सहयोग देगी। छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल केवल औद्योगिक प्रगति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वावलंबन और किसानों को उपज का बेहतर मूल्य दिलाने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश के साथ-साथ सामाजिक सशक्तिकरण भी हमारी प्राथमिकता है।सीएम साय ने साउथ कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार से भारतीय दूतावास, सियोल में मुलाक़ात की और छत्तीसगढ़ में निवेश संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button