जापान में बड़े समूहों को छत्तीसगढ़ आमंत्रित करने के बाद सीएम साय पहुंचे साउथ कोरिया… सियोल में एडवांस टेकनालाजी संघ के अहम पदाधिकारियों से बातचीत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी टीम चार दिवसीय जापान प्रवास में कई बड़े उद्योग समूहों को छत्तीसगढ़, खासकर नवा रायपुर में निवेश के लिए आमंत्रित करने के बाद बुधवार, 27 अगस्त को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंच गई है। सियोल एडवांस इलेक्ट्रानिक्स और टेकनालाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। वहां एडवांस टेकनालाजी सेंटर एसोसिएशन ATCA एक बड़ा समूह है, जिसमें आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल की 60 से अधिक कंपनियाँ शामिल हैं। सीएम साय, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह के साथ यहां की टीम ने इस संघ के चेयरमैन ली जे जैंग तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है। सीएम ने जेंग और टीम से आग्रह किया है कि वे भारत आएं तो छत्तीसगढ़ जरूरत आएं, क्योंकि यहां निवेश व सहयोग की काफी संभावनाएं हैं। ATCA ने भी छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ साझेदारी में रुचि दिखाई है।
सीएम साय ने एटीसीए के सामने छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति तथा नवा रायपुर में संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स जैसे राष्ट्रीय संस्थान हैं। राज्य का ‘प्लग एंड प्ले’ इंफ्रास्ट्रक्चर और सशक्त लॉजिस्टिक्स नेटवर्क छत्तीसगढ़ को ATCA के लिए स्वाभाविक हब बनाता है। छत्तीसगढ़ में उद्योग-अनुकूल नीतियाँ, प्रचुर प्राकृतिक संसाधन, कुशल मानव संसाधन तथा मज़बूत बुनियादी ढाँचा उपलब्ध है। हम चाहते हैं कि आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे उभरते क्षेत्रों में ATCA कंपनियाँ यहाँ आकर निवेश करें। इससे प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार मिलेगा और स्थानीय उद्योगों को भी नई ताक़त मिलेगी। सीएम साय ने साउथ कोरिया प्रवास के दौरान सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लिया। इसका आयोजन इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK) के सहयोग से किया गया। सीएम साय ने ICCK को नॉलेज पार्टनर के रूप में शामिल करने की घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024–30 के तहत तकनीक, स्किलिंग और वैश्विक सहयोग को एक नई दिशा दी जाएगी।



