छत्तीसगढ़ में संभवतः पहली बार ऐसा हुआ होगा, जब किसी कलेक्टर ने एसपी से कलेक्टर बंगले की सुरक्षा और आसपास कानून-व्यवस्था बनाने के लिए चिट्ठी लिख दी है। ऐसा डिप्टी सीएम तथा गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कवर्धा में हुआ है। कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा ने एसपी धमेंद्र छवई को चिट्ठी लिखी है कि उनके बंगले के सामने 15 अगस्त और 19 अगस्त को आधी रात दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने गेट पर प्रदर्शन तथा आंदोलन किया है। आधी रात के बाद इतने लोगों का अचानक इकट्ठा होना शहर और जिले की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने जैसा तो है ही, इससे अप्रिय घटना की आशंका भी पैदा होती है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता तुकाराम के प्रदर्शन के बाद यह सवाल खड़ा हुआ है।
Screenshot
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इन घटनाओं का उल्लेख करते हुए एसपी को बाकायदा आफिशियल चिट्ठी लिखी है। कलेक्टर ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लापरवाही हुई है और यह चूक किसी बड़ी घटना का कारण भी बन सकती है। कलेक्टर वर्मा ने एसपी को लिखे पत्र में निर्देश दिए हैं कि शहर की रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। कलेक्टर की सख्त चेतावनी के बाद कवर्धा पुलिस तनाव में आ गई है। कलेक्टर ने एसपी को यह निर्देश भी दिए हैं कि रात में ग्रुप में घूमने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाए, ताकि इस वजह से कोई अपरिहार्य स्थिति पैदा न हो।