आज की खबर

जापान के एक और इलेक्ट्रानिक्स, फूड प्रोसेसिंग ग्रुप को नवा रायपुर का न्योता… युवाओं के रोजगार, किसानों को अच्छे रेट की उम्मीद सीएम साय को

जापान प्रवास के दौरान फिलहाल वहां के दूसरे सबसे बड़े और हाईटेक शहर ओसामा में स्टे के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को वहां की एक और बड़े एसएएस सानवा ग्रुप को छत्तीसगढ़, खासकर नवा रायपुर में इलेक्ट्रानिक्स और फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का न्योता दिया है। सानवा ग्रुप के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव तैयार है। सीएम साय और उनके साथ गई टीम में शामिल चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने ग्रुप को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण, सरल प्रक्रिया और पूरी मदद करने की दिशा में काम कर रही है। सीएम ने उम्मीद जताई कि समूह के आने से राज्य में हाईटेक फूड प्रोसेसिंग यूनिट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के निर्माण की सुविधा मिलेगी, साथ ही कृषि मूल्य शृंखला और रोजगार को भी नया आयाम मिलेगा।

सीएम साय ने कंपनी के अफसरों से बातचीत में आशा व्यक्त की कि एसएएस सानवा कंपनी की प्रस्तावित खाद्य प्रसंस्करण इकाई से किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा और राज्य के कृषि आधारित उद्योगों को नई मजबूती प्राप्त होगी। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा राज्य को उच्च-तकनीकी उत्पादन का नया केंद्र बनाएगी। इससे युवाओं को आधुनिक उद्योगों से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। ये निवेश परियोजनाएँ आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उद्योग और निवेश का प्रमुख केंद्र बनाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता की समृद्धि, युवाओं का भविष्य और निवेशकों का विश्वास है। इसी संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button