आज की खबर

टंकी और ड्रम के बाद बोरी : रावांभाठा में सुबह युवक का शव मिला… कुछ घंटे में अवैध संबंध की कहानी फूटी… महिला, पति और दोस्त गिरफ्तार

रावांभाठा में महादेव चौक के पास सोमवार को सुबह बोरी में हाथ-पांव बंधा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मर्डर काफी संगीन था, इसलिए एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने आला अफसरों समेत क्राइम ब्रांच को गुत्थी सुलझाने के लिए लगाया। शव मिलने के कुछ देर बाद पुलिस ने मृतक की पहचान 23 साल से युवक रामा माडे के रूप में हुई। उसके साथियों से नंबर हासिल करके पुलिस ने तकनीकी अनलिसिस शुरू किया। इसके बाद शक पर उसी के साथ काम करनेवाली 30 साल की सोनम नाम की युवती से पूछताछ की, तो उसने पति कृष्णा बंजारे तथा पति के दोस्त दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या स्वीकार कर ली। मामला अवैध संबंध के कारण हत्या का  निकला।
पुलिस ने बताया कि मृतक और महिला साथ थे, तभी उसका पति पहुंच गया। उसने मौके पर ही युवक की बत्ते से सर पर ताबड़तोड़ वार किए। युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। इसके बाद सोनम के कहने पर कृष्णा ने अपने दोस्त रामकृष्ण बंजारे को शव को ठिकाने लगाने के लिए बुलाया। तीनों ने शव को इतने तरीके के बांधा कि यह छोटी सफेद बोरी में आ गया। बोरी को रात में मोटरसाइकिल पर रखकर कृष्णा और रामकृष्ण  रावांभाठा में मिलाल बाड़ा के पीछे  खाली प्लाट में फेंक गए। करीब छह घंटे में क्राइम ब्रांच और खमतराई पुलिस ने मिलकर हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया। मर्डर वैपन और मृतक का मोबाइल फोन वगैरह भी बरामद कर लिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button