आज की खबर

जापान की फूड कंपनी और वर्कफोर्स साल्यूशंस जाइंट को सीएम साय का न्योता… ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ ने भरोसा जीता

जापान के दूसरे बड़े शहर ओसाका में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में इन्वेस्टर्स ने छत्तीसगढ़ में खासी रुचि दिखाई है। सीएम विष्णुदेव साय ने जापानी कंपनी सरताज फूड्स को 11.45 मिलियन डालर (100 करोड़) का निवेश प्रस्ताव दिया। यही नहीं, उन्होंने मोराबु हंशिन कंपनी के प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर नाओयुकी शिमाडा से भी भेंट की। यह कंपनी कुशल इंजीनियरों, सिस्टम डेवलपमेंट और वर्कफोर्स सॉल्यूशंस के क्षेत्र में अग्रणी है।

इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने अपने जापान प्रवास के दौरानको संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों, प्रतिभाशाली मानवबल और उद्योग-अनुकूल नीतियों का सशक्त संगम है। उन्होंने रेखांकित किया कि भारत और जापान विश्वास एवं साझा मूल्यों की गहरी डोर से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री ने जापानी साझेदारों से आह्वान किया कि वे नवाचार, अवसर और साझा समृद्धि से आगे बढ़ रही छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में भागीदार बनें। सीएम साय ने सरताज फूड्स को निवेश प्रस्ताव देते हुए कहा कि इसके आने से राज्य के फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र को नई ऊँचाई मिलेगी। बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा और किसानों के मौके भी बढ़ेंगे। इस पहल से छत्तीसगढ़ की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था भी और मजबूत होगी। बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (B2G) बैठकों के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण और वर्कफोर्स एक्सचेंज के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सीएम साय ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा और राज्य का कौशल तंत्र और अधिक सशक्त बनेगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने छत्तीसगढ़ की प्रतिस्पर्धात्मक विशेषताओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रचुर खनिज संपदा, सक्रिय सिंगल-विंडो क्लियरेंस सिस्टम, विश्वस्तरीय औद्योगिक ढाँचा और वैश्विक निवेशकों को सहज वातावरण उपलब्ध कराना छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताकत है। राज्य में किए जा रहे सुधारों और निवेशकों के लिए प्रोत्साहन योजनाओं की जापानी प्रतिनिधियों ने सराहना की। विशेषकर फूड प्रोसेसिंग, प्रौद्योगिकी और उन्नत वर्कफोर्स सॉल्यूशंस के क्षेत्र में निवेश की इच्छुक कंपनियों ने छत्तीसगढ़ को उपयुक्त अवसरों का प्रदेश बताया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button