अब हरियाणा का स्मगलर देवेंद्र नगर ब्रिज के नीचे 20 लाख की एमडीएमए पकड़ी गई… रायपुर की एक महिला की डिमांड पर लाई गई थी ड्रग्स, तीन गिरफ्तार

राजधानी में पिछले 10 दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरोइन पकड़ने के बाद अब रायपुर क्राइम ब्रांच ने रविवार को 20 लाख रुपए से ज्यादा की एमडीएमए ड्रग्स पकड़ ली है। इस गिरोह का सरगना हरियाणा का मोनू विश्नोई बताया गया है। वह रायपुर की एक महिला की डिमांड पर ड्रग्स दिल्ली से लेकर यहां आया था। उसके साथ कटोरा तालाब का हर्ष आहूजा और खम्हारडीह का दीप धनोरिया भी अरेस्ट हुआ है। पुलिस इनसे जब्त मोबाइल का एनलिसिस कर रही है। ड्रग्स जिस महिला के आर्डर पर मंगवाई गई, क्राइम ब्रांच ने उसकी तलाश तेज कर दी है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि ड्र्ग्स के गिरोह के साथ पकड़े जा रहे तस्करों और पैडलर्स से पुलिस को राजधानी में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों का पता चला है कि जिन्हें या तो ड्र्ग्स का पेमेंट अपने खाते में लिया है, या फिर पैडलर्स को खुद पेमेंट किया है।
एसएसपी ने बताया कि शनिवार को खबर मिली थी कि देवेन्द्र नगर फ्लाईओवर के नीजे एक कार में ड्र्ग्स है। कार में कुछ लोग भी हैं। इस सूचना पर एसएसपी ने स्पेशल टीम को मौके पर भेजा और तस्करों को ड्रग्स और कार के साथ अरेस्ट करने के निर्देश दिए। फोर्स ने कुछ देर तक कार की निगरानी की, फिर घेर लिया। इसमें मोनू, हर्ष और दीप मिले। तलाशी में 27 ग्राम से ज्यादा एमडीएमए मिला, जो हेरोइन से भी महंगा होता है। एमडीएमए के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर मोनू विश्नोई ने बताया कि वह हरियाणा के हिसार का रहनेवाला है। रायपुर की एक महिला के आर्डर पर उसने दिल्ली से ड्रग्स खरीदा और यहां लेकर आया था। क्राइम ब्रांच ने तीनों को गिरफ्तार कर कार, मोबाइल, कैश, तौल मशीन भी जब्त की है। इस कार्रवाई में गंज टीआई भावेश गौतम, सिविल लाइंस टीआई दीपक पासवान, क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर परेश कुमार पाण्डेय, एसआई सतीश कुमार पुरिया, एएसआई मंगलेश्वर सिंह परिहार और अतुलेश राय के साथ पुष्पराज परिहार, विक्रम वर्मा, संतोष दुबे, राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, बोधेन मिश्रा, विकास छत्रिय, दिलीप जांगड़े, मनोज सिंह, कलेश्वर कश्यप आदि विशेष टीम का हिस्सा थे।