आज की खबर

छोटा हाथी भरकर कैश…! कर्नाटक के विधायक पर ईडी छापे… 12 करोड़ रु, 6 करोड़ का गोल्ड मिला

ईडी बेंगलुरु ने ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को गिरफ्तार करने के साथ छापेमारी में भारी कैश, और जेवर बरामद किए हैं। ईडी की अलग अलग टीमों ने गंगटोक, चित्रदुर्ग जिला, बैंगलोर सिटी, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा सहित देश भर में 31 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी में 12  करोड़ रुपए कैश, लगभग 1 करोड़ की विदेशी मुद्रा, सोने के 6 करोड़ रुपए के जेवर, लगभग 10 किलोग्राम चांदी के जेवर-सामान जब्त किए हैं। इन छापों से कर्नाटक के सत्ताधारी दल कांग्रेस में खलबली मची हुई है।

ईडी की ओर से जारी अधिकृत बयान के अनुसार इसके अलावा करोड़ों की संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं 17 बैंक खाते और 2 बैंक लॉकर भी फ़्रीज़ किए गए हैं। ईडी ने कैसिनो  Gold, Ocean Rivers Casino, Puppy’s Casino Pride, Ocean 7 Casino, Big Daddy Casino) तथा ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी में चित्रदुर्ग विधायक केसी वीरेंद्र और अन्य की संलिप्तता पाए जाने के आधार पर छापेमारी की थी। विधायक वीरेंद्र को आज 23 अगस्त को गंगटोक से गिरफ़्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट, गंगटोक, सिक्किम के समक्ष पेश किया गया था। विधायक को बेंगलुरु में क्षेत्राधिकार अदालत के समक्ष पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी की टीम रवाना हो गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button