आज की खबर

आबकारी जैसा अहम विभाग सीएम साय ने छोड़ा और दिया लखन देवांगन को… नए मंत्री मिले तो सुशासन पर काम करने की सलाह दी

सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ सरकार में तीन नए मंत्रियों के शामिल होने की वजह से विभागों के बंटवारे में बैलेंस बनाए रखने के लिए अपने अहम विभागों में से एक, आबकारी विभाग को छोड़ किया है। आज सुबह तक यह चर्चा थी कि सीएम अपना आबकारी विभाग नए मंत्रियों में से किसी को देंगे। लेकिन दोपहर में स्पष्ट हो गया कि आबकारी विभाग लखन देवांगन को दिया गया है। दो दिन पहले राज्य शासन ने आबकारी विभाग के दो बेहद अहम ब्रेवरेज कारपोरेशन और स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के एमडी पद से आईएएस श्याम धावड़े को हटाया था। आबकारी सचिव आर संगीता के सख्त प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए इनका चार्ज भी सौंपा था। तभी से यह चर्चा थी कि नए मंत्री बनने को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग को चाक चौबंद किया गया है, ताकि सीएम इस विभाग को छोड़ें भी तो कार्य किसी भी स्थिति में प्रभावित न हो।

इधर, आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत तथा राजेश अग्रवाल को बधाई दी तथा  विश्वास व्यक्त किया कि वे अपनी निष्ठा और कार्यकुशलता के साथ जनसेवा के लिए तत्परता से कार्य करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य को विकास और सुशासन की दिशा में नए आयाम प्रदान करेंगे। सीएम साय ने सभी मंत्रियों के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सामूहिक सहयोग और प्रतिबद्धता के बल पर जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button