आज की खबर

बिलासपुर मेयर का जेठ समेत भाजपा नेता, सेठ और ठेकेदार जुए में अंदर… पुलिस छापे से पूरे संभाग में खलबली

छोटे-मोटे जुए छत्तीसगढ़ के हर शहर में पकड़े जाते हैं, लेकिन बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसी जुए की फड़ पर छापामारी की, जिसने वहां से रायपुर तक भाजपा नेताओं, सेठों और ठेकेदारों में खलबली मचा दी है। पुलिस ने कल रात बिलासपुर में कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में रोजाना जुए की सूचना पर छापा मारा तो शहर के नामी गिरामी और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोग हुआ खेलते धर लिए गए। जो लोग पकड़े गए, उनमे रमेश कुमार अग्रवाल लॉज मालिक, सुशील अग्रवाल तेंदुपत्ता ठेकेदार, चन्द्रशेखर अग्रवाल  बगड़िया टाइल्स का मालिक, विजय विधानी बिलासपुर मेयर का जेठ, हरवंश लाल अजमानी सेंट्रल प्वाइंट होटल, बिहारी ताम्रकार बीजेपी पार्षद का भाई, तेजेस्वर वर्मा गैम्बलर, सुनील अग्रवाल अनिल फर्नीचर का मालिक और पारुल राय पीडब्ल्यूडी ठेकेदार शामिल हैं। करता है। इनसे 41,505 रूपए, 11 मोबाईल फोन और प्लास्टिक के क्वाइन जब्त किए गए। पुलिस का दावा है कि छापेमारी के दौरान इन लोगो ने पुलिस को धौसाने की कोशिश की, पर अफ़सर पीछे नहीं हटे। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button