आबकारी विभाग के लिए कल का दिन किसी भूकंप से कम नहीं… एक साथ 29 क्लास-वन अफसरों को पेश होना है कोर्ट में… ऐसा किसी भी एक विभाग में सीजी-एमपी में पहली बार

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के इतिहास में बुधवार, 20 अगस्त को ऐसा पहली बार होगा, जब किसी एक विभाग के 29 अफसर किसी घोटाले में रायपुर की विशेष अदालत में उस स्थिति में पेश होंगे, जबकि उनकी अग्रिम जमानत हाईकोर्ट से भी खारिज कर दी गई हो। कल का दिन छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के लिए भूकंप जैसा ही होगा, क्योंकि बुधवार को रायपुर की विशेष अदालत 29 क्लास-वन आबकारी अफसरों का एक साथ फैसला कर सकती है। दरअसल शराब स्कैम में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के चालान के आधार पर शासन ने जिन 23 आबकारी अफसरों को सस्पेंड किया है, बिलासपुर हाईकोर्ट ने सबकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। चालान में 29 अफसरों का नाम है, जिनमें कुछ रिटायर्ड भी हैं। इससे पहले, रायपुर की विशेष अदालत ने सभी 29 अफसरों को 20 अगस्त को हाजिर होने के आदेश दिए थे। माना जा रहा है कि कल ये सभी अफसर अदालत में उपस्थित होने वाले हैं और अदालत आगे की कार्रवाई का फ़ैसला कल ही कर सकती है।
अफ़सरों की और से लगाई गई अग्रिम जमानत याचिकाओं को ख़ारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणियां की हैं, जिनकी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूरे सरकारी अमले में चर्चा है। अदालत ने साफ़ किया कि इतने बड़े स्कैम के आरोपियों को संरक्षण नहीं दिया जा सकता। यह सवाल भी किया कि आख़िर इनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई। घटनाक्रम से आबकारी विभाग में खलबली मची हुई है, भारी अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
आबकारी अफसरों को 20 अगस्त को पेश होने का आदेश देने वाली रायपुर की विशेष अदालत ने भी पूर्व में इनकी अग्रिम जमानत याचिकाओं को खारिज किया था। तब कोर्ट ने कहा था कि पार्ट-बी शराब बिक्री चैन में इन अफसरों की प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई है। इस आधार पर उन्हें अग्रिम राहत देना उचित नहीं है। याचिकाएं सस्पेंड किए गए अफसरों की ओर से लगाई गई थीं। बता दें कि ईओडब्लू के चालान में जिन आबकारी अफसरों का नाम है, उनमें गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अलेख राम सिदार, प्रकाश पाल, एके सिंग, आशीष कोसम, जेआर मंडावी, राजेश जयसवाल, जीएस नूरुटी, जेआर पैकरा, देवलाल वैद्य, एके अनंत, वेदराम लहरे, एलएल ध्रुव, जनार्दन कोरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, राम कृष्णा मिश्रा, विकास कुमय गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, मोहित कुमार जयसवाल, नीलू नोतानी, मंजू कसेर शामिल हैं। इनमे एक आईएएस अफ़सर के पति भी हैं।