स्टेट कैपिटल रीजन की तरफ का सरकार का एक और कदम… सीएम साय ने भिलाई में शुरू कीं ढाई सौ करोड़ रु की योजनाएं

नवा रायपुर, रायपुर और भिलाई-दुर्ग को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक कदम और बढ़ा दिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को भिलाई में 241.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाएं शुरू की हैं। एससीआर प्रोजेक्ट का भिलाई भी महत्वपूर्ण अंग है, इसलिए आज घोषित होने वाले कार्यों को भिलाई में स्टेट कैपिटल रीजन जैसी सुविधाओं की शुरुआत माना जा रहा है। इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन से रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव सहित पूरे अंचल को लाभ मिलेगा। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और नगरीय सुविधाओं का विस्तार होगा।
सीएम साय ने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव में जारी अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को एक-एक कर पूरा किया जाएगा।
सीएम ने भिलाई नगर पालिक निगम के नए कार्यालय भवन के लिए 20 करोड़ रुपये की घोषणा की और कहा कि नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए उनकी सरकार भरपूर सहयोग दे रही है। नगरीय सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए राज्य में सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया गया है। पूरे राज्य में प्रशासन को डिजिटल और पारदर्शी बनाया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू हो चुके हैं। अगले छह महीनों में 5 हजार और पंचायतों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। 24 अप्रैल 2026, पंचायती राज दिवस पर छत्तीसगढ़ की सभी ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार ने बीते 20 महीनों में पीएम नरेन्द्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है। कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पिछले 18 माह में अकेले नगर पालिक निगम भिलाई को विकास कार्यों के लिए 470 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश के सात नगरीय निकायों को पहली बार राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ है।