आज की खबर

एसईसीएल में सीएम के सचिव पी दयानंद ने शुरू किया सतर्कता अभियान… कहा- राज्य शासन से लेकर पीएसयू तक पारदर्शिता जरूरी

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (एसईसीएल) में छत्तीसगढ़ सीएम के सचिव आईएएस पी दयानंद ने सोमवार को तीन माह का निवारक सतर्कता (Preventive Vigilance) अभियान शुरू किया। बिलासपुर में हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पी दयानंद ने कहा कि राज्य शासन हो चाहे सार्वजनिक क्षेत्र की कोई कंपनी, पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। ऐसे अभियान सतर्कता एवं पारदर्शी कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और राज्य शासन दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। क्षेत्र के विकास के लिए दोनों के बीच परस्पर सहयोग एवं समन्वय अत्यंत आवश्यक है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि मैं टीम एसईसीएल के प्रत्येक सदस्य से यह आह्वान करना चाहता हूँ कि हम जो भी कार्य करें, नियम एवं नीति के दायरे में रहकर पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ करें। राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि एसईसीएल को अपने कार्यसंचालन को बेहतर बनाने के लिए राज्य शासन से निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होता रहता है। एसईसीएल के चीफ विजिलेंस अफसर हिमांशु जैन ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा इस वर्ष के अभियान की थीम “सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी” निर्धारित की गई है। इस अभियान के तहत लंबित शिकायतों का निपटान, लंबित मामलों का निपटान, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का संचालन, संपत्तियों का प्रभावी प्रबंधन तथा डिजिटल पहलों को बढ़ावा देकर कार्यप्रणाली को और अधिक आधुनिक एवं पारदर्शी बनाने पर फोकस होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button