आज की खबर

हेरोइन स्मगलिंग गैंग में मोमिनपारा और गुढ़ियारी के दो और अरेस्ट… राजधानी में बुरी तरह फैल चुका था गैंग, दो दर्जन और पैडलर्स के पीछे पुलिस

राजधानी में पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोइन स्मगलिंग करने वाला गैंग बुरी तरह फैल चुका था। इस गैंग के 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो यहां के युवाओं को नशा सप्लाई कर रहे थे। सोमवार को क्राइम ब्रांच ने मोमिनपारा निवासी तथा टिकरापरा में सक्रिय फरहान रजा तथा गुढ़ियारी में सक्रिय प्रदीप गेंडरे नाम के दो और पैडलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ा खुलासा यह है कि राजधानी में इस गैंग से जुड़े चार दर्जन और पैडलर्स की सूचना है, जिनके पीछे पुलिस लग गई है। इनमें से कुछ नशा करनेवाले तथा बाकी सप्लाई करनेवाले हैं। इस तरह, हेरोइन स्मगलिंग गैंग में डेढ़-दो दर्जन और पैडलर्स के जल्द ही घिरने के आसार हैं।
जिन पैडलर्स को सोमवार को अरेस्ट किया गया, उनसे पुलिस ने एक एटीएम कार्ड, एक पासबुक तथा दो मोबाइल जब्त किए हैं। इनके आनलाइन बैंकिंग नेटवर्क में कई ट्रांजेक्शन मिले हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि हेरोइन इस्तेमाल करनेवालों ने पेमेंट किया है। गैंग के बारे में पुलिस की तफ्तीश खामोशी से चल रही है। पूरी लीड उन आरोपियों से मिली है, जिन्हें सबसे पहले 1 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। इनसे जब्त इलेक्ट्रानिक डिवाइस तथा दस्तावेजों के टेकनिकल एनलिसिस से हेरोईन को कंज्यूम करनेवालों की जानकारी मिल रही है। इसीलिए आरोपी लगातार पकड़े जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button