आज की खबर

राजधानी से सिर्फ़ सौ किमी दूर मैनपुर जंगलों में 16.50 लाख कैश और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स छोड़ भागे नक्सली… मुठभेड़ में फोर्स ने ध्वस्त किया कैम्प

राजधानी रायपुर से लगभग सौ किमी दूर मैनपुर (गरियाबंद) के जंगलों में रविवार को फोर्स ने घेरा तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद फोर्स ने ताबड़तोड़ जवाबी हमला किया तो नक्सलियों के पांव उखड़ गए। नक्सली कैम्प छोड़कर जंगलों में भाग निकले। फोर्स कैम्प में पहुंची तो वहां 16.50 लाख रुपए कैश मिल गया। इसके अलावा लैपटाप, मोबाइल फ़ोन्स और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मिले। इसे फ़ोर्स की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ धमतरी पुलिस,गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ एवं कोबरा की टीम मैनपुर के गांव  गोबरा के जंगल में सर्चिग के लिए निकली थी। संयुक्त पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख कर जंगल में कैंप लगाये हुए सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स ने जवाबी फायरिंग की तो नक्सली टिक नहीं पाए और पहाड़ियों की लेते हुए सब छोड़कर भाग निकले। फोर्स नक्सली कैम्प में घुसी तो वहां 4 देशी बीजीएल, 4 देशी सुरका सेल, एक हैण्ड ग्रिनेड, नगदी रकम 16,50,000  रूपये, दो सैमसंग स्मार्टफोन और पेनासोनिक रेडियो, डेल का लैपटॉप समेत काफ़ी गोला बारूद मिला है। इनमे ऑटोमैटिक गन की गोलियां काफ़ी संख्या में हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button