आज की खबर

स्कूली बच्चों के लिए बनने लगा रेडी टू ईट… सबसे पहले रायगढ़ में महिला समूहों ने बनाया… जल्द 6 जिलों के बच्चों को मिलने लगेगा

छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों को स्कूली बच्चों के लिए पूरक पोषण आहार “रेडी-टू-ईट” बनाने का काम सौंपा था, जिसकी आज शुरुवात हो गई है। हाल में सीएम विष्णुदेव साय ने रायगढ़ के 10  महिला स्व-सहायता समूहों को पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप अनुबंध पत्र दिए थे। इसके बाद मशीन इंस्टॉलेशन का कार्य तेजी से किया गया और सबसे पहले  कोतरलिया पंचायत की महिलाओं ने “रेडी-टू-ईट” बनाना शुरू कर दिया।

स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री ओपी चौधरी ने  कोतरलिया में “रेडी-टू-ईट” निर्माण यूनिट शुरू की। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले में कुल 2709 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन सभी केंद्रों के लिए 10 महिला स्व-सहायता समूहों का चयन किया गया है। इन समूहों को प्रधानमंत्री फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइज़ (PMFME) योजना के अंतर्गत पूंजीगत सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। रायगढ़ जिले की परियोजनाओं—रायगढ़ शहरी, रायगढ़ ग्रामीण, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, मुकड़ेगा, धरमजयगढ़ एवं कापू के अंतर्गत चयनित समूह जल्द ही “रेडी-टू-ईट” उत्पादन प्रारंभ करेंगे। बता दें कि  इस मिशन को प्रथम चरण में प्रदेश के 6 जिलों—बस्तर, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़ एवं सूरजपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जा रहा है। रायगढ़ प्रदेश का पहला जिला बन गया है, जहां महिला समूहों ने “रेडी-टू-ईट” उत्पादन प्रारंभ किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button