वीआईपी रोड पर जुआरी से 12 लाख रुपए जब्त कर खुद रखे… माना थाने के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, लापरवाही पर टीआई अटैच

वीआईपी रोड पर दिया कैफे के पीछे एक फार्महाउस पर माना पुलिस ने जुए पर छापा मारा, तो जीतने वाला जुआरी 12 लाख रुपए लेकर निकल गया। उसे पुलिस ने रास्ते में पकड़ा और जुए में जीते 12 लाख रुपए जब्त कर लिए। लेकिन रकम की जब्ती बनाने के बजाय पेट्रोलिंग के तीन कर्मचारियों हवलदार राठौर तथा सिपाही हेमंत और निराला ने खुद रखे और थाने को सूचना भी नहीं दी। अगले दिन बात एसएसपी डा. लालउमेद सिंह तक पहुंची तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए हवलदार और सिपाहियों को सीधे सस्पेंड कर दिए। लापरवाही पर टीआई यमन देवांगन को भी एसएसपी ने लाइन अटैच कर दिया। सूत्रों के मुताबिक तीनों कर्मचारियों से 12 लाख रुपए लेकर जुआरी को लौटाए जाने वाले हैं।
वीआईपी रोड पर माना पुलिस ने 3 अगस्त को फार्महाउस पर रेड की, तब पता चला कि जिसने ज्यादा पैसे जीते हैं, वह निकल चुका है। पुलिस ने उसका पीछा कर रास्ते में रोका। जुआरी के पास रकम थी, जिसे पेट्रोलिंग स्टाफ ने जब्त कर लिया। तीनों ने यह रकम थाने में नहीं जमा करवाई और न ही किसी को बताया। लेकिन मामले जुए के पैसे का था, इसलिए एक दिन में बात फैल गई। टीआई को भनक लगी तो उन्होंने खुद इसकी जांच शुरू की। बताते हैं कि उसके पहले एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह तक यह खबर पहुंच गई। उन्होंने इस मामले की गुपचुप जांच करवाई, तो यह बात सामने आ गई कि पेट्रोलिंग स्टाफ ने 12 लाख रुपए खुद रखे हैं। इस आधार पर एसएसपी ने बुधवार को देर रात तीनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने तथा टीआई को लाइन अटैच करने के आदेश दिए।