रायपुर से चोरी 250 मोबाइल फोन क्राइम ब्रांच-सायबर पुलिस ने ढूंढे… एसएसपी डा. लाल उमेद ने संबंधितों को बांटे… यूपी, ओड़िशा, महाराष्ट्, बंगाल, झारखंड, बिहार में चल रहे थे

रायपुर से पिछले चार-पांच महीने में चोरी गए 250 मोबाइल फोन रायपुर क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस ने मिलकर ढूंढ निकाले और इन्हें जब्त कर लिया। ये मोबाइल फोन उत्तरप्रदे्श, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से पकड़े गए हैं। करीब 50 लाख रुपए के इन मोबाइल फोन को रायपुर एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने मंगलवार को संबंधित लोगों में बांटे। रायपुर पुलिस ने सभी 250 मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर जारी किए हैं, जिनकी सूची एसपी आफिस और क्राइम ब्रांच में उपलब्ध है। इस साल रायपुर पुलिस अब तक 550 गुम या चोरी गए मोबाइल फोन्स ढूंढ़कर उनके मालिकों को लौटा चुकी है। इनकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है।
साइबर पुलिस तथा क्राइम ब्रांच ऐसे मोबाइल फोन पर निगरानी बनाए रखते हैं, जिनके बारे में गुम या चोरी की शिकायत होती है। इसके लिए एसएसपी डा. लाल उमेद ने एक टीम बना दी है। चोरी गया मोबाइल फोन दूसरे नंबर से चालू हो, तब भी लोकेशन मिल जाती है।
तब क्राइम ब्रांच से संबंधित व्यक्ति को फोन जाता है कि मोबाइल चोरी का है, उसे रायपुर में जमा करवाएं। अफसरों ने बताया कि अधिकांश लोग ऐसा फोन जाते ही मोबाइल बंद कर देते हैं। ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीम जाकर चोरी का मोबाइल चलाने वालों को हिरासत में लेती है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने जानकारी मिलते ही मोबाइल फोन या तो लौटा दिए, या फिर कूरियर करवाए। चूंकि यहां से चोरी गए फोन कई राज्यों में चल रहे हैं, इसलिए उन राज्यों की पुलिस से भी इस मामले में समन्वय बनाया जाता है। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर शहर में किसी व्यक्ति को कोई भी फोन लावारिस अथवा अन्य हालत में मिले तो इसे तुरंत साइबर पुलिस के सिविल लाइंस आफिस में जमा करवाएं।