दवा स्कैम : मोक्षित कार्पोरेशन के मालिक, परिजन, अफसरों के 20 परिसरों पर ईडी ने मारे थे छापे… बैंक बैलेंस-इन्वेस्टमेंट समेत 40 करोड़ का इन्वेस्टमेंट सीज

- छत्तीसगढ़ के चर्चित सीजीएमएससी दवा स्कैम में ईडी ने तीन दिन पहले दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ में अलग-अलग 20 परिसरों पर छापेमारी की थी। इसमें मोक्षित कार्पोरेशन से जुड़े शशांक चोपड़ा के घर और दफ्तर, रिश्तेदारों, बिजनेस पार्टनर्स और कुछ सरकारी अफसरों के घरों में जांच की गई थी। मंगलवार को ईडी ने सोशल मीडिया हैंडल पर की गई पोस्ट में छापे की पुष्टि की और बताया कि सभी के यहां से कुल मिलाकर बैंक बैलेंस, शेयर और बाकी इन्वेस्टमेंट को मिलाकर 40 करोड़ रुपए से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट तथा प्रापर्टी सीज कर दी है।
ईडी की ओर से दी गई अधिकृत जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई को ईडी ने मनीलांड्रिंग एक्ट के तहत छत्तीसगढ़ में 20 अलग-अलग जगह छापेमारी की थी। छापे सीजीएमएससी के चर्चित दवा स्कैम से संबंधित थे। ईडी की अलग-अलग टीमों ने शशांक चोपड़ा और परिवार के घर और दफ्तर और पार्टनर्स के अलावा सीजीएमएससी से जुड़े कुछ अफसरों के निवास को भी कवर किया था। दो दिन तक चली जांच के बाद ईडी ने सभी जगह को मिलाकर बैंक बैलेंस, फिक्स डिपाजिट, डीमैट अकाउंट्स के शेयर, गाड़ियां तथा लेनदेन के कच्चे दस्तावेजों के आधार पर 40 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की है। बता दें कि यह मामला मेडिकल उपकरणों तथा रीएजेंट की सप्लाई से जुड़ा है। इस स्कैम में स्कैम के दौरान सीजीएमएससी में पदस्थ छत्तीसगढ़ के कुछ अफसरों को भी कवर किया गया है। माना जा रहा है कि यह स्कैम भी लगभग 600 करोड़ का है। इस स्कैम के दौरान सीजीएमएससी में पदस्थ कई अफसर फिलहाल छत्तीसगढ़ शासन में महत्वपूर्ण पदों पर हैं।