आज की खबर

35 जरूरी दवाइयों का रेट केंद्र सरकार ने घटाया… पैरासिटामाल के साथ हार्ट, शुगर, मानसिक रोग, इंफेक्शन की दवा हुई सस्ती… सीएम साय ने पीएम मोदी का जताया आभार

केंद्र सरकार ने हार्ट, डायबिटीज, मानसिग रोग और इंफेक्शन के पुराने मर्ज से जूझ रहे लोगों की 35 जरूरी दवाइयों का रेट 15 से 20 फीसदी तक कम कर दिया है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इन दवाइयों की कीमतें घटाने की सिफारिश की थी। इस आधार पर सोमवार को केंद्रीय रसायन मंत्रालय ने दवाइयों का रेट घटाने की घोषणा कर दी। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि ये दवाइयां जिस स्तर पर भी बिक रही हैं, घोषणा के तुरंत बाद इनके रेट घटाने होंगे। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जरूरी दवाइयों की कीमत कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

जिन दवाइयों की कीमत कम की गई है, उनमें मोटे तौर पर एसिक्लोफेनाक-पैरासिटामोल-ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन टैबलेट प्रमुख है, जिसका इस्तेमाल आर्थराइटिस, चोट और सर्जरी के बाद किया जाता है। यह टैबलेट अभी 15 रुपए से ऊपर बिकती है, जिसका मूल्य 13 रुपए से कम कर दिया गया है। इसके अलावा बैक्टीरियल इंफेक्शन में काम आने वाली दवा क्लैवुलनेट कॉम्बिनेशन, हार्ट सिजी की दवा एटोरवास्टेटिन+क्लोपिडोग्रेल, शुगर टैबलेट एम्पैग्लिफ्लोजिन, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन तथा गंभीर दर्द और सूजन के लिए इस्तेमाल डिक्लोफेनाक इंजेक्शन, बच्चों में बुखार और बैक्टीरियल इंफेक्शन की दवा सेफिक्साइम+पैरासिटामोल (ओरल सस्पेंशन) तथा विटामिन डी की कमी पूरी करने वाली दवा कोलेकैल्सिफेरॉल (विटामिन-डी ड्रॉप्स) के रेट भी कम किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय कहा कि दवाइयों की 10 से 15 फीसदी तक की मूल्य कटौती से पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन, एमोक्सिसिलिन जैसी जीवनरक्षक दवाएं अब और अधिक सुलभ और सस्ती हो सकेंगी। छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी और ग्रामीण बहुल राज्य में यह निर्णय गरीबों, श्रमिकों, किसानों, महिलाओं और वृद्धजनों के स्वास्थ्य हेतु अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button