पाकिस्तान से पंजाब होकर रायपुर में हेरोइन स्मगलिंग… एक करोड़ की हेरोइन पकड़ी, कमल विहार में अड्डा… अंतर्राज्यीय गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार

रायपुर क्राइम ब्रांच और टिकरापारा थाने ने मिलकर राजधानी में हेरोइन स्मगलिंग के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने पूरे रैकेट का खुलासा करते हुए बताया कि पंजाब का कुख्यात स्मगलर लवजीत सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर रायपुर में सप्लाई करवा रहा था। रायपुर में कमल विहार सेक्टर-4 में सुवित श्रीवास्तव ने अपने मकान में अड्ढा बना रखा था, जहां से इंटरनेट कालिंग के जरिए हेरोइन राजधानी में सप्लाई की जा रही थी। गैंग बहुत हाईटेक निकला, क्योंकि हेरोइन सप्लाई के बाद म्यूल अकाउंट में पेमेंट लिया जा रहा था। पूरा गैंग इंटरनेशनल वर्चुअल नंबरों का उपयोग कर रहा था। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
दरअसल पुलिस को इस मामले में कुछ स्पेसिफिक इनपुट मिले थे, जिस आधार पर एसएसपी डा. लाल उमेद ने क्राइम ब्रांच और टिकरापारा पुलिस की टीम बनाकर जांच में लगाया गया था। इनपुट विदेशी फोन नंबरों और म्यूल बैंक खातों के उपयोग से जुड़ा था। इसकी कड़ियां खुलीं, तब अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर गैंग का इशारा मिला। इसके बाद संबंधित लोगों पर नजर रखी गई।
क्राइम ब्रांच और टिकरापारा की टीम ने लगातार निगरानी के बाद 3 अगस्त को कमल विहार में सेक्टर-4 के सुवित श्रीवास्तव के मकान पर छापा मारा। वहां पंजाब का लवजीत सिंग उर्फ बंटी और यहीं के सुवित श्रीवास्तव एवं अश्विन चंद्रवंशी मिले। मौके से पुलिस ने 412.87 ग्राम हेरोइन पकड़ी, जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ रुपए है। इनके पकड़े जाने के बाद लोकल नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चीला एवं राजविंदर सिंह उर्फ राजू को घेर लिया। सभी के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज हुआ है। गैंग की हाईटेक कार्यप्रणाली को भी पुलिस ने तोड़ा है तथा कई और सबूतों की जांच चल रही है।