राजेश मूणत के साथ सीएम साय, स्पीकर डा. रमन और सांसद बृजमोहन निकले कांवड़ लेकर… साथ में मंत्री-विधायक भी विशाल कांवड़ यात्रा में… गुढ़ियारी से महादेवघाट तक गूंजे भोले बाबा के जयकारे

भाजपा के दिग्गज विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत की भव्य कांवड़ यात्रा से इस वक्त पूरी राजधानी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन है और जयकारे गूंज रहे हैं। कांवड़ यात्रा सुबह गुढ़ियारी स्थित मारुति मंगलम भवन से शुरू हुई है और अंतिम पड़ाव महादेवघाट होगा, जहां बाबा हटकेश्वरनाथ को सात नदियों का जल चढ़ाया जाएगा। कांवड़ यात्रा की शुरुआत में गुढ़ियारी में भोलेनाथ के रुद्राभिषेक से हुई, जिसमें विधायक मूणत के साथ सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम तथा स्पीकर डा. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस के अलावा अलावा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महापौर मीनल चौबे, जिले के सभी विधायक तथा राजधानी के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
गुढ़ियारी स्थित मंगलम भवन में रुद्राभिषेक के बाद राजेश मूणत के साथ सीएम, स्पीकर और सांसद भी कांवड़ लेकर निकले। उनके साथ हजारों कांवड़िए भी जलाभिषेक के लिए रवाना हुए। सीएम साय ने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने का द्योतक बताया। उन्होंने कहा कि बाबा हटकेश्वरनाथ महादेव का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत गहरा है। यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में जलाभिषेक हेतु एकत्र होते हैं। स्पीकर डा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का अद्वितीय संगम है। कांवड़ यात्रा जैसी आयोजन न केवल परंपरा को सहेजते हैं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का भी संदेश देते हैं।
हर साल भव्य कांवड़ यात्रा निकालते हैं राजेश मूणत
राजेश मूणत हर साल कांवड़ यात्रा निकालते हैं और इस बार यात्रा का स्वरूप भव्य तथा विशाल है। शहर में कांवड़ियों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की जा रही है। बाबा महाकाल के शहर उज्जैन से लेकर उत्तरप्रदेश तक के डमरूधारी तथा यूपी से ही आई अघोरी नर्तकों की टोलियां कांवड़ यात्रा का प्रमुख आकर्षण हैं। संबलपुर के बाहुबलि कटप्पा के वेश में संगीत दस के साथ छत्तीसगढ़ के पंथी, आदिवासी और राउत नाचा की नर्तक टोलियों ने भी विशाल कांवड़ यात्रा को भव्यता प्रदान की है। बाबा भोलेनाथ की चलित झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कांवड़ यात्रा मारुति मंगलम भवन से पड़ाव, शुक्रवारी बाजार और रामनगर होती हुई तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक, आमापारा, लाखेनगर, अश्वनी नगर मुख्य मार्ग से रायपुरा होते हुए महादेवघाट जा रही है।