The Stambh Exclusive : नवा रायपुर के सेंध झील क्षेत्र में सबसे बड़े एयर-शो की तैयारी… पिछले तीन दिन से मंथन, मंजूरी मिल सकती है सीएम साय से

छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर के सेंध जलाशय (लेक) के ऊपर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा एयर-शो करवाने की तैयारी में है। इसके लिए रायपुर प्रशासन तथा शासन, एयरफोर्स और एयरपोर्ट के अफसरों से दो दौर की बातचीत हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक सीएम विष्णुदेव साय की इस मामले में सहमति लेने के बाद तैयारी आगे बढ़ाई जाएगी। एयर-शो की डेट तय नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह राज्योत्सव श्रृंखला का ही एक पार्ट होने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को 25 साल पूरे हो रहे हैं, अर्थात आने वाला राज्योत्सव सिल्वर जुबली (रजत जयंती) के रूप में मनाया जाएगा। सीएम साय के निर्देश पर अफसरों की टीम अभी से इसकी तैयारी में लगी है। सेंध लेक के ऊपर एयर-शो का विचार इसी सिलसिले में आया है और इस पर बात आगे बढ़ गई है। कुछ वर्ष पहले रायपुर में एयर-शो का केंद्र बूढ़ातालाब के ऊपर था। बताते हैं कि इस बार एयर-शो बड़े स्तर पर करने की तैयारी है। इसमें एयरफोर्स के दर्जनभर से ज्यादा विमान हिस्सा ले सकते हैं। रायपुर एयरपोर्ट से इन विमानों का संचालन होगा। विमानों की पार्किंग वगैरह वहीं की जाएगी। सेंध लेक का इलाका एयरपोर्ट से ज्यादा दूर नहीं है। नीचे आबादी नहीं है, इसलिए एयर-शो में विमानों को कम ऊंचाई से करतब दिखाते हुए भी देखा जा सकता है। प्रशासनिक अफसरों ने पुष्टि की है कि रायपुर में एयर-शो की तैयारी चल रही है। डेट फाइनल नहीं है, लेकिन यह हर हाल में राज्योत्सव के दौरान 1 से 5 नवंबर के बीच हो सकता है।