Police Promotions : 25 एसआई बनेंगे इंस्पेक्टर, इनमें 2015 तक के अफसर… पुलिस मुख्यालय ने जारी की फिट लिस्ट… देखिए किनके नाम

छत्तीसगढ़ में 25 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोट कर इंस्पेक्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने मंगलवार को सुबह इन अफसरों की फिट लिस्ट जारी कर दी है। फिट लिस्ट का आशय ये है कि मुख्यालय ने इन 25 अफसरों को प्रमोट करने योग्य पाया है। अगले कुछ दिन में इनकी प्रमोशन सूची निकाल दी जाएगी।

डीजीपी की ओर से जारी फिट लिस्ट में 2012 से 2015 तक के सब इंस्पेक्टर हैं, जो इंस्पेक्टर प्रमोट होंगे। सबसे ज्यादा संख्या 2013 के सब इंस्पेक्टरों की है। इनमें एक-दो प्लाटून कमांडर और सूबेदार भी हैं। फिट लिस्ट के साथ जारी इंस्ट्रक्शंस में डीजीपी की ओर से कहा गया है कि इस लिस्ट में शामिल किसी भी अफसर के खिलाफ अगर गंभीर मामला दर्ज हो या जांच चल रही हो, तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस मुख्यालय को भेजी जाए। जिन्हें प्रमोट किया गया और बाद में ऐसे किसी केस का खुलासा हुआ, तो उन्हें रिवर्ट कर दिया जाएगा। यह फिट लिस्ट सब इंस्पेक्टरों की अगली योग्यता सूची आने तक प्रभावशाली रहेगी।