The Stambh Exclusive : तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोड़ी बायपास की बारिश में ही मरम्मत केंद्र से मंजूर… तखतपुर और पंडरिया बायपास 83 लाख रु से बनेंगे… मुंगेली, पोड़ी बायपास एनएच के चालू कार्यों के साथ

छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे के किनारे बसे मंझौले शहरों-कस्बों के टूटे-फूटे बायपास को अच्छी तरह से बनाने का सिलसिला शुरू करते हुए केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोड़ी बायपास का मेंटेनेंस मंजूर कर दिया है और फंड जारी किया जा रहा है। इसके तहत तखतपुर में 5.51 किमी, मुंगेली में 3.55 किमी, पंडरिया में 4.55 किमी तथा पोड़ी में 1.59 किमी बायपास में पूरी तरह मरम्मत की जाएगी। पीडब्लूडी सचिव आईएएस डा. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव की अनुशंसा पर केंद्र ने यह कार्य मंजूर किया है। इनमें से दो बायपास की मरम्मत के लिए फंड जारी हुआ है, जबकि बाकी दो का मेंटेनेंस एनएच के आनगोइंग वर्क के अंतर्गत किया जाना है।
सभी बायपास नेशनल हाईवे 130-ए का हिस्सा हैं और कवर्धा से बिलासपुर के मार्ग पर स्थित हैं। बारिश के दौरान केंद्र सरकार से बायपास की मरम्मत की इस मंजूरी को इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद बरसात के दौरान महत्वपूर्ण कस्बों के और भी बायपास की मरम्मत को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय स्वीकृति दे सकता है। अधिकृत सूत्रों के अनुसार तखतपुर बायपास के लिए राज्य पीडब्लूडी की ओर से 35.16 लाख रुपए से मरम्मत तथा पंडरिया बायपास के लिए 47.75 लाख रुपए से मरम्मत का एस्टीमेट भेजा गया था, जिसे केंद्र से मंजूरी दे दी गई है। इसकी सूचना बिलासपुर रीजन के एनएच तथा पीडब्लूडी अफसरों को भेज दी गई है। पोड़ी और मुंगेली में भी बारिश के दौरान ही मरम्मत पूर्ण कर ली जाएगी। बारिश में सड़कों की मरम्मत मुरुम-बजरी डालकर अस्थायी तौर पर ही की जाती है, लेकिन इन चारों बायपास की मरम्मत पुख्ता तौर पर होगी।