आज की खबर

21 पुलिस अफसरों को डीएसपी प्रमोट कर 30 दिन के लिए बस्तर भेजा… डेढ़ माह बीत गए और वापसी का अता-पता नहीं

छत्तीसगढ़ में 21 इंस्पेक्टरों को डीएसपी प्रमोट करने के बाद से अब तक दो ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो इससे पहले राजपत्रित अफसरों के मामले में छत्तीसगढ़ में कभी भी और किसी भी सरकार में नहीं देखी गईं। सबसे पहले, 21 पुलिस अफसरों को डीएसपी प्रमोट करने के बाद पोस्टिंग करने के बजाय 11 जुलाई को आदेश हुआ किय सभी प्रमोटेड अफसर 30 दिन बस्तर में काम करेंगे और तुरंत बस्तर आईजी को रिपोर्ट करेंगे। बात 30 दिन की थी, इसलिए सारे डीएसपी अगले ही दिन दौड़-भागकर बस्तर पहुंच गए और आईजी के सामने पेश हो गए। चूंकि आदेश ही था कि सभी को 30 दिन ही बस्तर में काम करना है, इसलिए मानकर चला जा रहा था कि 11-12  जुलाई तक सबकी वापसी के आदेश हो जाएंगे। इसके बाद रेगुलर पोस्टिंग भी कर दी जाएगी। लेकिन जुलाई की 24 तारीख हो चुकी, आदेश के हिसाब से लगभग दो हफ्ते पूरे हो चुके और शासन से पुलिस मुख्यालय तक इस बारे में किसी को कानों-कान खबर नहीं है कि इन 21 प्रमोटेड डीएसपी का क्या होगा। पुलिस महकमे के आला अफसर इस मामले में खामोश बने हुए हैं और वापसी की तारीख नहीं बता पा रहे हैं। जिन्हें बस्तर भेजा गया है, अब वे आशंकित हैं कि 30 दिन का 300 और 600 दिन न हो जाए। ये ऐसी कशमकश है, जो आमतौर पर प्रशासनिक और पुलिस समेत किसी भी सेवा में इस रैंक के अफसरों के लिए कभी देखी नहीं गई है। जानकारों का ये भी कहना है कि बिना किसी स्थायी आदेश के इतनी बड़ी संख्या में डीएसपी रैंक के अफसरों को डायरेक्ट एक आईजी के अधीन भेजने का भी यह प्रदेश का पहला मामला ही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button