आज की खबर

नवा रायपुर में वन मंत्री केदार के भतीजे निखिल की हादसे में मौत… बुलेट चला रहा था, डिवाइडर से हुई टक्कर

नवा रायपुर में बुधवार को चार दोस्तों के साथ तीन मोटरसाइकिलों पर निकले बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के नौजवान बेटे तथा वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की सड़क हादसे में मौत हो गई। निखिल बुलेट चला रहा था और साथ में उसका दोस्त भी था। मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई और निखिल तथा उसका दोस्ट छिटककर आगे गिरे। सिर और शरीर में कई जगह चोट की वजह से निखिल की मौके पर जान चली गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना के बाद सभी आला अफसर मौके पर पहुंचे और पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। बस्तर में कश्यप परिवार के गृहग्राम फरसागुड़ा में शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीएम विष्णुदेव साय, डा. रमन सिंह, मंत्रियों तथा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत प्रदेशभर के नेताओं ने हादसे में निखिल कश्यप की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है।

निखिल के साथ उसके दोस्त थे, इसलिए हादसे की सूचना तुरंत पुलिस से लेकर सभी को मिल गई। मंदिरहसौद पुलिस के मुताबिक निखिल और उसके दोस्त रायपुर से नवा रायपुर पहुंचे और सत्यसाईं अस्पताल के सामने से स्टेडियम की ओर जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। हादसे के तुरंत बाद निखिल के दोस्तों ने ही 112 को खबर दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। थोड़ी ही देर में वनमंत्री केदार कश्यप और रायपुर एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह भी पहुंचे। निखिल और पीछे बैठे उसके दोस्त को काफी ज्यादा चोटें आई थीं। एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा गया। जानकारों के मुताबिक निखिल की मौके पर ही जान जा चुकी थी, जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button