नेताओं के किसानी करते फोटो आते रहते हैं, उनमें यह भी एक… मंत्री लक्ष्मी खेत में चेयर पर बैठकर लगा रही हैं धान का रोपा

छत्तीसगढ़ में जैसे ही खरीफ यानी मोटे तौर पर धान का सीजन आता है, बड़ी संख्या में नेताओं की ऐसी तस्वीरें नजर आने लगती हैं, जिनसे यह साबित होता है कि वे किसान हैं। जोताई करते हुए, बीज डालते हुए, रोपा लगाते हुए, कीटनाशक डालते हुए और अंत में धान कटाई की तस्वीरें भी आएंगे। कल हरेली है, टाप लेवल से ग्राउंड लेवल तक के हजारों नेता गेड़ी में नजर आएंगे। छत्तीसगढ़ में यह बिलकुल कामन है। बुधवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की एक तस्वीर मीडिया तक आई, जिसमें वे खेत में धान का रोपा लगाती नजर आ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में महिलाएं फसल के सीजन में अपने खेतों में कोई न कोई कृषि कार्य करती नजर आती हैं और यह गर्व का विषय भी है। मंत्री राजवाड़े की तस्वीर भी ऐसी ही है, लेकिन विरोधियों को फोटो में चेयर नजर आ गई। फिर क्या था, जगह-जगह सवालों की बौछार हो रही है। पूछा जा रहा है कि ये कौन सी खेती-किसानी है, जो कुर्सी पर बैठकर होती है। कुछ लोग इसे वीआईपी खेती कह रहे हैं, यानी कृषि कार्य में भी कुर्सी…। इस फोटो को लेकर कई तरह की राय है, लेकिन हमारी कोई राय नहीं है। क्योंकि मामला यह महत्वपूर्ण नहीं है कि खेत में कुर्सी लगी है या नहीं। बल्कि व्यस्तता में समय निकालकर खेतों में पहुंचना और पानी भरे खेत में धान के पौधे रोपना एक तरह से अपने मूल कार्यों और परंपराओं से जुड़ाव भी तो दिखाता है।