आज की खबर

राजेश मूणत का रायपुरा की जनचौपाल में अवैध प्लाटिंग पर तगड़ा वार… अफसरों को 25 जुलाई तक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश… भीड़ उमड़ी तो रात तक तक करते रहे चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता, रायपुर पश्चिम से चार बार के विधायक तथा तीन बार के मंत्री राजेश मूणत ने अपने क्षेत्र के वार्डों में जन चौपाल कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रखा और शुक्रवार को रायपुर (माधवपाव सप्रे वार्ड) में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उनके साथ अफसरों की टीम भी थी इसलिए कई लोगों की समस्याओं का निराकरण वार्डों में ही हो गया। जनचौपाल में अवैध प्लाटिंग की शिकायतों पर पूर्व मंत्री मूणत ने तीखे तेवर अपनाए। उन्होंने अफसरों से कहा कि पूरे क्षेत्र में चल रही अवैध प्लाटिंग की सूची और रिपोर्ट 25 जुलाई तक उन्हें सौंपी जाए। अपने क्षेत्र में वे अवैध प्लाटिंग जैसी गतिविधियों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि इसका खामियाजा ऐसी कालोनियों में प्लाट लेने वालों को वर्षों तक भुगतना पड़ता है। जनचौपाल में भीड़ थी और मूणत ने हर एक व्यक्ति से बातचीत की घोषणा कर रखी है, इसलिए यह देर शाम तक चली।

रायपुरा में जन चौपाल के दौरान बड़ी संख्या में लोग पानी, बिजली, सड़क, पेंशन, सफाई, नाली, राशन और आधार कार्ड बनाने या सुधरवाने में लगने वाले समय जैसी समस्याओं के साथ पहुंचे। इनमें से कई की समस्याओं का समाधान मौके पर मौजूद अफसरों ने ही कर दिया। जनचौपाल में वरिष्ठ विधायक मूणत ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी लोगों के सामने रखा। उन्होंने बताया कि माधवराव सप्रे वार्ड में 65.96 लाख रुपए के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अभी 339.50 लाख रुपए के कार्य प्रगति पर हैं। इसी तरह, 292.13 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन इसी साल 22 मई को किया गया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री  विधायक मूणत ने रायपुरा और आसपास अवैध प्लाटिंग को लेकर अधिकारियों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा करि 25 जुलाई तक यह रिपोर्ट तैयार करें कि रायपुरा में कहां-कहां अवैध प्लाटिंग हुई है। साथ ही संबंधित जोन अधिकारियों को टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा गया। यही नहीं, रायपुर में अब तक किन इलाकों में बिजली पोल नहीं लग पाए हैं, उसकी जानकारी भी उन्होंने 15 दिन में मांगी है। राजेश मूणत ने दोहराया कि वार्ड में जो भी काम चल रहे हैं, उनकी क्वालिटी बेहद अहम है। गुणवत्ता की शिकायत पर तुरंत जांच की जाएगी।

मूणत की जनचौपाल कल वीर शिवाजी वार्ड में
12 जुलाई – वीर शिवाजी वार्ड – दोपहर 12 बजे – शीतला मंदिर परिसर
12 जुलाई – ठाकुर प्यारेलाल वार्ड – शाम 4 बजे – डंगनिया स्कूल प्रांगण
13 जुलाई – संत रविदास वार्ड – दोपहर 12 बजे – सरोना, पार्षद कार्यालय
14 जुलाई – ठक्कर बापा वार्ड – शाम 4 बजे – गांधी नगर, मुर्रा भट्ठी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button