आज की खबर

राजेश मूणत ने पहली जनचौपाल में दिखाए तेवर… काम पर कैमरों से नज़र, कोताही हुई तो बैठ जाएगी जांच… आख़िरी व्यक्ति की समस्या सुनने तक चलेगी चौपाल

छत्तीसगढ़ के दिग्गज भाजपा नेता, वरिष्ठ विधायक और तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हीरापुर से अपना महत्वाकांक्षी जन चौपाल कार्यक्रम गुरुवार को शुरू कर दिया। पहली ही जनचौपाल में भारी भीड़ पहुंची। पूर्व मंत्री मूणत ने हर व्यक्ति की समस्या सुनी और मौके पर ही समाधान की कोशिश की। जन चौपाल में राजेश मूणत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और टाइम लिमिट को लेकर बेहद सख्त तेवर में नज़र आए। उन्होंने ये कहकर सब को चौंका दिया कि हर काम की कैमरों से निगरानी कर रहा हूँ और जहाँ भी गड़बड़ी पाई गई, वहाँ ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ जाँच शुरू करवा दूँगा। विकास कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी ख़ुद करवाऊंगा और कोताही के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने हीरापुर में  लाख की लागत से नया सामुदायिक भवन और प्रेरणा गुरुकुलम को दिव्यांग बालिकाओं के लिए कमरे बनवाने की घोषणा की। वरिष्ठ विधायक ने यह भी कहा कि पश्चिम के हर वार्ड में साल में कम से कम दो बार जन चौपाल लगाई जाएगी। हर जन चौपाल में  जब तक आखिरी व्यक्ति की बात नहीं सुन लूंगा, कार्यक्रम से नहीं जाऊंगा।

तीन बार के मंत्री रह चुके राजेश मूणत ने जन चौपाल में आए हर व्यक्ति की बात पूरी आत्मीयता से सुनी। उन्होंने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल का लेखाजोखा भी जनता के समक्ष रखा। मूणत ने  वीर सावरकर वार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 7543.87 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से 3 लाख रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 111 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। 23 अप्रैल 2025 को 80 लाख रुपये और 22 मई 2025 को 119.89 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन हो चुका है। 2389.49 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन शेष है और 4840.49 लाख रुपये के कार्य निविदा स्तर पर हैं। उन्होंने दोहराया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी कार्य में अनियमितता की जानकारी मिलती है, तो जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पैसा खर्च करना पर्याप्त नहीं है, उसका प्रभाव जमीन पर दिखना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान जब भीड़ अधिक हो गई और कुछ नागरिकों की समस्याएं बाकी रह गईं, तब विधायक मूणत ने कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति की बात नहीं सुन ली जाती, वे कार्यक्रम स्थल नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने रात आठ बजे तक जनता से संवाद जारी रखने की बात कही।

आज शाम रायपुरा में जनचौपाल

11 जुलाई : माधवराव सप्रे वार्ड | शाम 4 बजे | रायपुरा, पार्षद कार्यालय।
12 जुलाई : वीर शिवाजी वार्ड | दोपहर 12 बजे | शीतला मंदिर परिसर।
12 जुलाई : ठाकुर प्यारेलाल वार्ड | शाम 4 बजे | डंगनिया स्कूल प्रांगण।
13 जुलाई : संत रविदास वार्ड | दोपहर 12 बजे | सरोना, पार्षद कार्यालय।
14 जुलाई : ठक्कर बापा वार्ड | शाम 4 बजे | गांधी नगर, मुर्रा भट्ठी |

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button