विधानसभा शीत सत्र के लिए नया भवन तैयार करने में जुटा पीडब्लूडी… मंत्री अरुण साव-सचिव डॉ कमलप्रीत ने शुरू की डायरेक्ट निगरानी… बारिश में इंटीरियर कंप्लीट करने पर फोकस

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र नवा रायपुर के नए विधानसभा परिसर में ही करवाया जाए, इसे चैलेंज की तरह लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब ताक़त झोंक दी है। अभी विधानसभा का लगभग 10 फ़ीसदी काम बाक़ी है। बचे हुए काम जैसे इंटीरियर वगैरह बहुत रफ़्तार से नहीं चलते, इसलिए पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव और सेक्रेटरी डॉ कमलप्रीत सिंह ने काम की निगरानी डायरेक्ट अपने हाथों में ले ली है। गुरुवार को मंत्री और सचिव ने नए भवन में चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से जायज़ा लिया है। सूत्रों के अनुसार इंटीरियर कार्यों की रफ़्तार बढ़ाने के लिए कहा गया है। नए विधानसभा भवन में भीतरी संरचनात्मक आवश्यकताओं और साज-सज्जा का काम टारगेट ओरिएंटेड करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि सड़क से लेकर सारे इन्फ्रास्ट्रक्चरल वर्क अगले आठ हफ़्ते में पूरा करने की डेडलाइन तय की गई है। बाक़ी कार्यो की समयावधि भी इस तरह निर्धारित की गई है, ताकि 30 नवंबर तक निर्माण पूरी तरह पूर्ण करने के बाद सत्र की तैयारी शुरू की जा सके।