मैनपाट प्रशिक्षण शिविर : अमित शाह का कल का प्रवास रद्द होने की खबर… समापन में होने वाला था उनका सत्र… आज जारी है मंत्री शिवराज का उद्बोधन

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, सभी मंत्री, 10 सांसद और 44 विधायकों की मौजूदगी में प्रदेश के हिल स्टेशन मैनपाट में चल रहे भाजपा के चिंतन-प्रशिक्षण शिविर के संबंध में अहम खबर ये है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कल, बुधवार का छत्तीसगढ़ प्रवास कैंसिल होने की सूचना है। गृहमंत्री शाह इस शिविर में मार्गदर्शन डेले के लिए आने वाले थे। सरकार के कामकाज, संगठन की भूमिका, समन्वय और नीति विषयक मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन शेड्यूल्ड था। शिविर का समापन उन्ही के संबोधन के साथ होना था। अमित शाह का प्रवास कैंसिल होने पुष्टि अभी बाक़ी है, लेकिन जानकारों का दावा है कि उनका प्रवास रद्द हो चुका है। ऐसे में शिविर के समापन उद्बोधन के लिए पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता आ सकते हैं।
मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का सोमवार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था। उन्होंने सत्ता और संगठन में समन्वय, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और जनप्रतिनिधियों को धरातल पर उतरकर काम करने की नसीहत दी थी। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस शिविर में हैं और उनका उद्बोधन चल रहा है। कृषि मंत्री शिवराज और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े मंगलवार को सुबह मैनपाट पहुंचे। सीएम विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने सांसद – विधायक प्रशिक्षण वर्ग स्थल पर पौधे लगाए, इसके बाद प्रशिक्षण सत्र शुरू हो गया, जो रात तक चलेगा।



