Mahadev App: रायपुर ईडी के जयपुर फ़ेयरमोंट होटल पर छापे के दौरान संदेही फरार… वीआईपी शादी में गए थे, परिवार से जुड़े लोगों से पूछताछ… संदिग्धों से जुड़े मोबाइल, डिजिटल डिवाइस सीज़

रायपुर ईडी ने हजारों करोड़ रुपए के महादेव बैटिंग एप स्कैम में जिन संदिग्धों को दबोचने के लिए जयपुर के फाइव स्तर फ़ेयरमोंट होटल में शादी समारोह में छापेमारी की थी, सूत्रों के अनुसार वो कार्रवाई के दौरान भाग निकलने में कामयाब हो गए। ईडी की टीम ने पक्की सूचना पर छापा मारा था कि बैटिंग स्कैम के दो आरोपी भी वीआईपी शादी में शामिल हैं और होटल के दो कमरों में रुके हैं। जब तक ऑफ़िसर्स इन कमरों तक पहुंचे, सभी भाग चुके थे। जयपुर में एक बड़े नेशनल मीडिया ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक़ आरोपियों को जिन लोगों ने शादी में बुलाया था, ईडी ने उन्हें तुरंत राउंडअप कर लिया। उनसे लंबी पूछताछ के बाद कुछ मोबाइल फोन्स और डिजिटल एविडेंस सीज़ किए गए हैं। रायपुर ईडी की ओर से इस रेड को लेकर अभी अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि जो आरोपी शादी समारोह में पहुंचे थे, वो इस स्कैम के महत्वपूर्ण आरोपी थे। शाही फाइव स्टार होटल में पड़े इस छापे की जयपुर में खासी चर्चा है। वहां का मीडिया इन खबरों से भरा पड़ा है। बता दें कि ईडी जयपुर में पहले भी महादेव एप स्कैम के सिलसिले में एक ड्राई फ्रूट कारोबारी भरत दाधीच पर रेड कर चुकी है।