गृहमंत्री शाह दो दिन के प्रवास पर पहुंचे रायपुर… फोरेंसिक साइंस लैब का उद्घाटन, सीएम साय-डॉ रमन मौजूद… कुछ देर में सुरक्षा पर बड़ी बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर रविवार को दोपहर दो बजे रायपुर पहुंच गए हैं। माना विमानतल पर सीएम विष्णुदेव साय तथा मंत्रियों-नेताओं ने गृहमंत्री शाह का आत्मीय स्वागत किया। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर पहुंचे और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और सेन्ट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (CFSL) के रायपुर परिसर का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ सीएम साय और पूर्व सीएम तथा स्पीकर डॉ रमन सिंह भी हैं। समारोह कुछ देर में संपन्न होगा और गृहमंत्री शाह नवा रायपुर के रिसोर्ट जाएंगे। वहाँ डेढ़ घंटे बाद छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के डीजीपी तथा अन्य आला अफसरों की बैठक लेंगे। इसमें में सुरक्षा तथा समन्वय की समीक्षा करेंगे।गृहमंत्री शाह यहीं शाम 6.15 बजे से वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद उनका समय आरक्षित है। माना जा रहा है कि शाम को वे सीएम साय तथा मंत्रियों के साथ प्रदेश की सुरक्षा तथा अन्य मुद्दों पर मंथन कर सकते हैं।
जारी कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री शाह सोमवार को नारायणपुर जाएंगे। वे वहाँ अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा नारायणपुर के पास एक सुरक्षा कैम्प में के जवानों के साथ संवाद करेंगे। गृहमंत्री शाह सोमवार को शाम तक रायपुर लौटेंगे और यहां से दिल्ली चले जाएंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय अधिकांश कार्यक्रमों और बैठकों में साथ रहेंगे।